गया: नगर निगम के कार्यपालक अभियंता के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद दोबारा नियुक्ति किये जाने को लेकर कुछ पार्षदों ने नाराजगी जतायी है. पार्षदों ने इस नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से गलत करार दिया है. पार्षद संतोष यादव, अनीता देवी, भीम यादव, नरेश कुमार, आनंद कुमार ने मेयर को पत्र लिख कर अभियंता की नियुक्ति रद्द करने की मांग की है. पत्र में पार्षदों ने कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह की दोबारा नियुक्ति को गलत और नियमों के विरुद्ध बताया है.
पार्षदों ने कहा कि किसी को भी संविदा पर बहाल करने से पहले सशक्त स्थायी समिति से आदेश पारित होना जरूरी होता है, जबकि ऐसा नहीं किया गया. पार्षदों ने कहा कि ऐसा कर के बिहार नगर पालिका अधिनियम का उल्लंघन किया गया.
ऐसे में रमा रमण सिंह की नियुक्ति रद्द करते हुए नगर आयुक्त पर कार्रवाई की जानी चाहिए. गौरतलब है कि कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गये थे. इसके बाद 17 सितंबर को उन्हें संविदा के आधार पर फिर से नियुक्त किया गया.