मुजफ्फरपुर: नगर थाना में दीवान रोड की रहने वाली पूनम गुप्ता ने एक एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने मोबाइल कर धमकी देने और महाराष्ट्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रही पुत्री के चेहरा को बरबाद करने का आरोप लगाया है. पूनम गुप्ता ने एफआइआर में अपने ही एक दूर के रिश्तेदार ऋतु प्रिया को आरोपित बनाया है. पूनम गुप्ता के पति गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल में उपाधीक्षक हैं.
प्राथमिकी में बताया गया है कि 26 सितंबर के सुबह में ऋतु प्रिया चार लोगों के साथ उसके घर पहुंची. गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. इसके बाद 27 सितंबर को रात करीब 11 बजे मोबाइल पर फोन कर किसी ने उसे जान से मारने और महाराष्ट्र में पढ़ाई कर रही बेटी के चेहरा को बरबाद करने की बात कही.
थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस धमकी के चार दिन बाद एफआइआर दर्ज कराये जाने के कारण इस मामले को बड़ी ही गहराई से जांच करने में जुटी है.