मुजफ्फरपुर: शहर में पॉलीथिन उपयोग करने वालों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूला जायेगा. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया की सरकार के निर्देशानुसार पॉलीथिन उपयोग करने पर एक हजार रुपये दंड का प्रावधान है. इसके तहत कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम प्रशासन ने वार्डो में निगरानी के लिए चार धावा दल का गठन किया है. सभी वार्डो में कार्रवाई के लिए चारों धावा दल को क्षेत्र बांट दिया गया है.
40 माईक्रोन से कम के पॉलीथिन पर रोक : सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में 40 माइक्रोन से कम के पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगानी है. इसके लिए पिछले एक माह से नगर निगम प्रशासन की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.
अगस्त में हुई बैठक में नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया था कि 2 अक्तूबर से पॉलीथिन का उपयोग करने पर जुर्माना लगाया जायेगा. निगम के अनुसार शहरवासियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से इससे अवगत कराया जा चुका है.
वार्ड- 1 से 11 तक के धावा दल
राजेश कुमार झा (नगर प्रबंधक)
उमेश कुमार (टैक्स दारोगा)
रमेश शर्मा (एमआर अनुसेवी)
वार्ड- 12 से 23 तक के धावा दल
नंद किशोर ओझा (कनीय अभियंता)
नूर आलम (टैक्स दारोगा)
धीरेंद्र कुमार राय (अनुसेवी)
वार्ड-24 से 35 तक के धावा दल
मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी (कनीय अभियंता)
राजीव रंजन (सहायक)
विनोद महतो (अनुसेवी)
वार्ड-36 से 49 तक के धावा दल
उदय शंकर प्र.सिंह (कनीय अभियंता विद्युत)
सुशील कुमार (अतिरिक्त टैक्स दारोगा)
मिश्रीलाल भगत (अनुसेवी)
जांच के बाद लगेगा जुर्माना
सभी धावा दल को अपने आवंटित वार्डो में घूमना है. पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए स्थल पर जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई करनी है. उक्त चारों टीम के वरीय प्रभार में नगर सचिव मनोज कुमार रहेंगे. वरीय टैक्स दारोगा उन्हें सहयोग करेंगे.