13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से सिनेमाघरों में बेशरम

बॉलीवुड से रोमांटिक अभिनेता के रुप में उभरे अभिनेता रणबीर कपूर की बेशरम आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’, ‘ये जवानी है दीवानी’ के सुपरहिट होने के बाद रणबीर को बेशरम से भी काफी उम्मीदें हैं. उल्लेखनीय है कि फिल्म में रणबीर अपने माता-पिता नीतू सिंह और ऋषि कपूर साथ दिखाई देंगे. […]

बॉलीवुड से रोमांटिक अभिनेता के रुप में उभरे अभिनेता रणबीर कपूर की बेशरम आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’, ‘ये जवानी है दीवानी’ के सुपरहिट होने के बाद रणबीर को बेशरम से भी काफी उम्मीदें हैं. उल्लेखनीय है कि फिल्म में रणबीर अपने माता-पिता नीतू सिंह और ऋषि कपूर साथ दिखाई देंगे. यह पहली ऎसी फिल्म हैं जिसमें मां, पापा और बेटा एक साथ एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे.

न्यूयॉर्क में जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘बेशरम’ को प्रमोट करने पहुंचे, तो उनके फैंस इस बेशरम को अपने बीच पा कर खुश हो गए. बेशरम फिल्म के प्रमोशन में रणबीर कपूर का पूरा का पूरा परिवार जुटा हुआ है. अभिनेत्री पल्लवी शारदा भी रणबीर के साथ प्रमोशन में दिखीं. ये जवानी है दीवानी की सक्सेस के बाद इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में रणबीर कपूर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

रणबीर कपूर टीवी के सारे रिएलिटी शोज में नजर आए. सबसे पहले रणबीर कपूर पहुंचे झलक के सेट पर. इसके बाद कपिल के सेट पर उन्होंने खूब तड़का लगाया. कभी डांस करके ग्रैंड एंट्री ली तो कभी सेट पर ही दूल्हा बन कर शादी रचा ली. फिर रणबीर ने लिया अमिताभ बच्चन का सहारा और पहुंच गए केबीसी के सेट पर. मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया निवासी पल्लवी शारदा की बतौर अभिनेत्री यह पहली फिल्म है.

‘बेशरम’ की हिरोइन पल्लवी शारदा का कहना है कि वह कपूर परिवार के साथ काम करके बेहद गर्व महसूस कर रही हैं. हिमांशु मेहरा, संजीव गुप्ता और रिलायंस एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माण, प्रचार, विपणन और विज्ञापन पर 60 करोड़ से अधिक की लागत आई है. ‘बेशरम का निर्माण वॉयकॉम 18 के बैनर तले होना था, लेकिन फिल्म का बजट ज्यादा होने के चलते वॉयकॉम 18 ने अपने पैर पीछ खींच लिए. बाद में रिलायंस इस फिल्म से जुड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें