रांची: आजसू नेता सुदेश कुमार महतो बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं. श्री महतो ने कहा : आज हक के लिए जनता सड़क पर उतरेगी. यह भागीदारी राज्य के अधिकार के लिए होगी. झारखंड के साथ पिछले वर्षो में जो नाइंसाफी हुई है, उसके खिलाफ जनता अपनी ताकत दिखायेगी. कार्यक्रम को लेकर पूरे राज्य में आजसू कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह है.
कार्यक्रम में महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी. श्री महतो मंगलवार को पार्टी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे. प्रभात खबर ने श्री महतो से कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड को पिछड़े राज्यों की सूची में रखा है. जिन मानकों के आधार पर पिछड़ों राज्यों की सूची बनायी है, उससे आजसू की आवाज को बल मिला है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि झारखंड को संसाधन का पूरा लाभ नहीं दिया गया.
केंद्र सरकार के फैसले से संपूर्ण समाधान नहीं होगा. आजसू की लड़ाई जारी रहेगी. देश के राजस्व में झारखंड की जो हिस्सेदारी है, उस पर हम अपना हक मांग रहे हैं. जल, जंगल, जमीन पर पूरा अधिकार मिलना चाहिए. झारखंड देश को जो दे रहा है, उसके अनुरूप यहां के लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए. अलग राज्य की मांग झारखंड के नवनिर्माण का एजेंडा है.
श्री महतो ने कहा कि आंदोलन आजसू का इतिहास रहा है. हमने अलग राज्य के लिए संघर्ष किया है. विशेष राज्य की मांग भी मुकाम तक पहुंचायेंगे. इस मूवमेंट के लिए कदम दर कदम माहौल बनाया गया है. आज आमलोग इस आंदोलन से जुड़ गये हैं.