पटना: कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति को लेकर बननेवाली सर्च कमेटी पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. राजभवन में मंगलवार को हुई बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता राज्यपाल के प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश ने की. बैठक में सर्च कमेटी के स्टेटय़ूट बनाने के लिए गठित समिति के सदस्य मौजूद थे. इसमें हुई चर्चा की पूरी जानकारी राज्यपाल सह कुलाधिपति डीवाइ पाटील को दी जायेगी. इसके बाद वह सर्च कमेटी के गठन पर निर्णय लेंगे. समिति ने अपनी रिपोर्ट में हर कुलपति के लिए अलग-अलग सर्च कमेटी की वकालत की है.
बैठक में भी समिति ने अपने इस पक्ष को मजबूती से रखा. कहा कि बिहार राज्य विवि व पटना विवि संशोधन एक्ट 2013 के अधीन ही स्टेटय़ूट बन सकता है. एक्ट में कहा गया है कि ‘तीन-पांच नामों के पैनल में से कुलपति का चयन एक सर्च कमेटी द्वारा की जायेगी. इससे साफ होता है कि हर कुलपति के चयन के लिए अलग-अलग सर्च कमेटी बने.
अभी 11 विश्वविद्यालयों के कुलपति का चयन होना है. उक्त समिति में एलएन मिथिला विवि के कुलपति डॉ सुरेंद्र मोहन झा, पटना विवि के कुलपति अरुण कुमार सिन्हा व बीआरए विवि के कुलपति डॉ रवि वर्मा शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में 19 सितंबर तक सर्च कमेटी गठित कर उसके तीन माह में कुलपति-प्रतिकुलपति को नियुक्त करना है. स्टेटय़ूट को लेकर सर्च कमेटी के गठन में विलंब हो रहा है.