जमशेदपुर/चक्रधरपुर : दुर्गापूजा से पूर्व रेलकर्मी को प्रोडक्टिव लिंक बोनस का तोहफा मिलेगा. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक गुरुवार (तीन अक्तूबर 2013) कैबिनेट की बैठक में रेलवे बोनस की घोषणा की जायेगी.
इसके लिए एआइआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्र, एनएफआइआर के महासचिव एम राघवैया पूर्व से अधिक प्रोडक्टिव लिंक बोनस देने के लिए रेलवे पर दवाब बनाये हुए हैं.
इस कारण गत बार से अधिक यानी रेलकर्मी 78 दिनों से अधिक बोनस मिलने की संभावना है. इधर, मेंस कांग्रेस के दावे की बात करें तो रेल प्रशासन ग्रुप सी और ग्रुप डी के रेलकर्मियों को 78 दिनों का ही बोनस देने की तैयारी की है. चक्रधरपुर डिवीजन के मंडल संयोजक एसआर मिश्र के मुताबिक रेलवे बोर्ड में 78 दिन से कम बोनस की प्रक्रिया चल रही थी.
जिसके विरोध में मेंस कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया था. डिवीजन के एडीआरएम बासुदेव पंडा को पत्र सौंपकर रेलवे बोर्ड को प्रेषित कराया जा चुका है. यहां बता दें कि यदि रेलकर्मियों को 78 दिनों का बोनस की घोषणा की जाती है, तब उन्हें 8790 रुपये दिया जायेगा. जिसमें डिवीजन के 22 हजार कर्मी के लिए कुल कुल 21.97 करोड़ बोनस राशि रेलकर्मियों के खाता में सीधे की जायेगी.