चाईबासा : जिले के शिक्षकों को अब मध्याह्न् भोजन की रिपोर्ट नहीं देनी होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक बीना कुमारी ने इसका आदेश जारी कर दिया है. शिक्षक अब केवल उस दिन विद्यालय में उपस्थित छात्र–छात्राओं की कुल संख्या सरस्वती वाहिनी को बतायेंगे.
चावल उठाने से लेकर तमाम रिपोर्ट की जवाबदेही अब सरस्वती वाहिनी के जिम्मे होगी. यह आदेश प्राथमिक शिक्षा की निदेशक के आदेश के आलोक में जारी किया गया है. सरकार के इस फैसले का अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव उपेंद्र सिंह ने स्वागत किया है. कहा है कि संघ की यह बड़ी जीत है. संघ इसके लिए लगातार संघर्ष कर रहा था. श्री सिंह ने कहा कि संघ की ओर शिक्षकों को असैनिक कार्यो से अलग करने की मांग जारी रहेगी.