23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने की सड़क जाम

अंबा (औरंगाबाद) : प्रैक्टिकल की परीक्षा के नाम पर पैसा वसूली करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर बाहर बुलाये जाने से उग्र हुए महिला कॉलेज मुड़िला अंबा की छात्राओं ने एनएच 139 पर अंबा चौक को जाम कर दिया. छात्राओं ने पूर्व प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. छात्राओं के सब्र का बांध तब टूट गया […]

अंबा (औरंगाबाद) : प्रैक्टिकल की परीक्षा के नाम पर पैसा वसूली करने रजिस्ट्रेशन के नाम पर बाहर बुलाये जाने से उग्र हुए महिला कॉलेज मुड़िला अंबा की छात्राओं ने एनएच 139 पर अंबा चौक को जाम कर दिया.

छात्राओं ने पूर्व प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. छात्राओं के सब्र का बांध तब टूट गया जब सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह के औचक निरीक्षण के क्रम में मंगलवार को बीए पार्ट वन की छात्राओं से प्रैक्टिकल की परीक्षा के नाम पर पैसा वसूली करने की बात सामने आयी.

डीइओ ने बारहवीं की छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फार्म कॉलेज पर मंगवाने का आश्वासन दिया था और कर्मियों को निर्देश दिया था कि छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कॉलेज से बाहर नहीं बुलाया जाये. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक कर्मी संगीता कुमारी द्वारा पैसा वसूली की जानकारी छात्राओं को मिली.

इससे छात्राएं भड़क उठीं. कॉलेज परिसर से बाहर निकल कर अंबा चौक को जाम कर दिया. बीए की छात्राओं के समर्थन में इंटर की छात्राएं भी सड़क पर गयीं. बाद में अभाविप के कार्यकर्ता भी शामिल हो गये. जाम की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह, अंबा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह पहुंचे और छात्राओं को समझा बुझा कर वार्ता के लिए तैयार करते हुए वापस कॉलेज ले गये. उन्होंने छात्राओं की समस्यायें सुनी.

पुलिस इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार सिंह की पहल पर रजिस्ट्रेशन फार्म कॉलेज में मंगवाने की बात कही गयी. कॉलेज के कुछ कर्मियों द्वारा पूर्व से ही अनावश्यक रूप से विवाद किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें