साहिबगंज : कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डीएसपी शशिभूषण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ–साथ खेलकूद भी जरूरी है.
इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है. नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश गोंड ने कहा कि खेल में अव्वल रहने से सरकारी नौकरी भी मिलती है. अच्छा खेलें और जिले व राज्य का नाम रोशन करें. वहीं 27 से 29 सितंबर तक पाकुड़ में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया.
कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 25 से 27 अक्तूबर तक सहिबगंज में होने वाले राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती में हिस्सा लेंगे तथा विजेताओं को विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी.
मौके पर प्रभारी जिला खेलकूद पदाधिकारी योगेश प्रसाद यादव, राजेश यादव, मो बेलाल, शुभेंदु पंडित, बबन यादव, सुनील यादव, मनोज कुमार, नकीबुद्दीन, कस्तूरबा विद्यालय मंडरो, बोरियो, पतना, साहिबगंज व तालझारी के शारीरिक शिक्षक आदि उपस्थित थे.