जमशेदपुर: जिला मुख्यालय में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 10 बालू घाटों की नीलामी हुई. इसमें उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी गणोश कुमार, प्रभारी खनन पदाधिकारी रत्नेश सिन्हा ने भाग लिया. जिले के 39 बालू घाटों में से अब तक 22 की नीलामी हो चुकी है.
17 बालू घाटों के लिए बोली नहीं लगी, जिसके लिए जिला प्रशासन नये सिरे से प्रक्रिया शुरू कर तिथि घोषित करेगा. 20 सितंबर को पांच और 25 सितंबर को सात बालू घाटों की नीलामी हुई थी. अब तक तीन तिथि में हुई नीलामी में बालू घाटों की सुरक्षित राशि पांच करोड़ 20 लाख रुपये थी, जिसकी एवज में सरकार को 14 करोड़ 42 लाख 58 हजार 500 का राजस्व मिला.
जिला प्रशासन के मुताबिक सरकार के नियमानुसार बालू घाटों की नीलामी से प्राप्त राजस्व में से 80 प्रतिशत राशि त्रि स्तरीय पंचायत व्यवस्था (ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद) को एवं 20 प्रतिशत राशि सरकार के पास जायेगी.