औरंगाबाद (ग्रामीण) : कटिहार जिले के नवनियुक्त पुलिस आरक्षियों का प्रशिक्षण सोमवार से औरंगाबाद में प्रारंभ हो गया. पुलिस लाइन के मैदान में पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंघ ने 187 जवानों को पुलिसिया नियम व कानून की जानकारी दी. एक–एक पहलुओं पर गंभीरता से जवानों को समझाया. कागज के एक टुकड़े को 64 भागों में बांट कर एसपी ने जवानों को एक सूत्र में बंधने की प्रशिक्षण दी.
पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए जवानों से कहा कि पुलिस की नौकरी काफी मेहनत के बाद मिलती है. नौकरी मिलने के बाद जवानों को और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. पुलिस में अनुशासन सबसे बड़ी चीज है.
उन्होंने पतंग और डोर की परिभाषा समझाते हुए कहा कि हाथ में जब तक डोर है, तब तक उसे उड़ाया जा सकता है डोर छूटते ही पतंग किसी दिशा में भटक जाता है.
इसलिए हमेशा डोर को हाथ में थामे रखना होगा. पुलिस फोर्स में आते ही आपकी डोर बंध गयी. 24 घंटे कड़ी मेहनत करनी होगी. आनेवाले समय में किसी तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. इसके लिए मन ही मन अपने आप को मजबूत बनाना होगा. इस नौकरी में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.
पुलिस कर्मियों का व्यवहार व आचरण आम आदमी से हट कर होनी चाहिए. पुलिस अधीक्षक ने एक घंटे के प्रशिक्षण में जवानों को कई दिशा निर्देश जारी किये. इस मौके पर एसडीओ अनवर जावेद, परिचारी परवर (मेजर) अजय कुमार झा, दारोगा राकेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.