11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल में रहेगी 22 घंटे बिजली

लातेहार : लातेहार में ग्रिड सब स्टेशन चालू हो जाने से पलामू प्रमंडल वासियों को 24 में से 22 घंटे बिजली सेवा मिल सकेगी. यह बातें राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने कही. वह सोमवार को लातेहार में 132/33 केवीए ग्रिड सब स्टेशन के उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे […]

लातेहार : लातेहार में ग्रिड सब स्टेशन चालू हो जाने से पलामू प्रमंडल वासियों को 24 में से 22 घंटे बिजली सेवा मिल सकेगी. यह बातें राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने कही.

वह सोमवार को लातेहार में 132/33 केवीए ग्रिड सब स्टेशन के उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व श्री सिंह, मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, उपायुक्त आराधना पटनायक, पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस, ट्रांसमिशन के महाप्रबंधक झा, बिजली बोर्ड आपूर्ति के महाप्रबंधक सतीश चंद्र मिश्र ने दीप जला कर एवं फीता काट कर पावर ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन किया.

ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि 30 अक्तूबर तक पलामू एवं गढ़वा में लातेहार ग्रिड से विद्युत सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी. झारखंड में विद्युत संकट को देखते हुए पावर सब ग्रिड का निर्माण कराया जा रहा है. राज्य को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई कंपनियां यहां बिजली उत्पादन के लिए निवेश कर रही हैं.

कार्यक्रम में मनिका विधायक श्री सिंह ने कहा कि लातेहार के गारू प्रखंड में आजादी के बाद भी बिजली सेवा बहाल नहीं हो सकी है. इस पर ऊर्जा मंत्री ने तीन माह के अंदर गारू में बिजली सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के बाद राजेंद्र सिंह ने सब स्टेशन का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली.

उन्होंने मेन स्विच ऑन कर विद्युत आपूर्ति का उदघाटन किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, प्रमोद प्रसाद सिंह, राकेश कुमार दुबे, अशोक कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता केएन ओहदार, सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा, कनीय अभियंता सीताराम चातोंबा, मुस्तकीम अंसारी, अरविंद कुमार, पंकज तिवारी, अनुपम मिश्र समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें