नगर भवन में जुटे भाजपा कार्यकर्ता
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में भारतीय जनता पार्टी सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, विधायक विमला प्रधान, जिला प्रभारी भूपन साहू, महिला मोरचा जिला प्रभारी निर्मला सिन्हा, अनुसूचित जनजाति जिला प्रभारी राजन बड़ाइक, प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुणचंद्र गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी सदस्य प्रवीण शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने डॉ दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया तथा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि मिशन 2014 के लिये तैयारी अभी से ही शुरू कर दें. केंद्र में भाजपा की सरकार एवं नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि देश का विकास भाजपा ही कर सकती है. केंद्र की सरकार निष्क्रिय हो गयी है. उनके कार्यकाल में रुपये की कीमत कम होती जा रही है तथा महंगाई चरम पर है.
ऐसे में गरीबों का जीना दूभर हो गया है. श्री राय ने कहा कि जिले में संगठन को और भी मजबूत बनायें. सभी कार्यकर्ताओं में एकजुटता लायें. बूथ समिति से लेकर जिला समिति तक को सुदृढ़ बनायें. उन्होंने कहा कि राज्य एवं देश का भविष्य दांव पर है, जिसे बचाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा. स्थानीय विधायक विमला प्रधान ने कहा कि राज्य की स्थिति दयनीय हो गयी है.
काम चलाओ सरकार का गठन किया गया है. जो हर दृष्टि से असफल है. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके लिये हमें सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा. स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण बड़ाइक ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, श्यामलाल शर्मा, लीलू राम अग्रवाल, संजीत यादव, संजय केवट, सोनी वर्मा, दीपक पूरी, राजमनी प्रधान, नंदनी दास, कमला देवी, रूणी देवी, मंजूर आलम, शमीम फौजी, दुर्गविजय सिंह देव, अमरनाथ बामलिया, रमेश साव आदि उपस्थित थे.