गारू : गारू एवं आसपास के क्षेत्रों में विगत दो दिनों से रुक–रुक कर हो रही बारिश से किसानों में खुशी व्याप्त है. हथिया नक्षत्र में गत शुक्रवार शाम से ही रुक–रुक कर बारिश हो रही है.
इस बारिश से अगहनी फसल, धान, उड़द, मूंगफली को काफी लाभ मिलेगा. कृषकों का कहना है कि विगत तीन वर्षो के बाद क्षेत्र में हथिया नक्षत्र में बारिश होना अत्यंत सुखद है.