गुमला : नवंबर माह में राज्य स्तरीय विद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची जारी कर दी गयी है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और प्रशासन द्वारा बालक/बालिका वर्ग अंडर 14 के लिए 16, अंडर 17 के लिए 27 तथा अंडर 19 के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
जिसमें अंडर 14 में बालक वर्ग में पवन केरकेट्टा, यूजिन लकड़ा, गुलशन कुल्लू, अलविन टेटे, करम चंद्र टोप्पो, प्रकाश उरांव तथा बालिका वर्ग में पंची लकड़ा, असीमा खाखा, अमिता खेस, सीमा कुजूर, सरस्वती कुमारी, अजीता कुमारी, नील कुसुम लकड़ा, रजनी मिंज, संतोषी कुमारी व सीमा कुमारी के नाम शामिल हैं.
इसी तरह अंडर 17 बालक वर्ग में विजय उरांव, तारकनाथ उरांव, संदीप उरांव, रविंद्र गोप, सुमन मिंज, पवन बाड़ा, मनोज डुंगडुंग, यूजिन लकड़ा, रमेश महतो, जैडन टोपनो, अशोक उरांव, संतोष बेक, अमरदीप उरांव, बाबुलाल उरांव, लेनशन भगत, बालिका वर्ग में सबिना केरकेट्टा, नीलू एक्का, रीता किंडो, हीना तिग्गा, चेतना रानी एक्का, सुप्रीति कच्छप, राजमुनी कुमारी, दुर्गा कुमारी, आशा टेटे, अनिमा खलखो, मुंती कुमारी, रोहित मिंज, अंडर 19 बालक वर्ग में सूरज उरांव, संदीप साहू, योगेश उरांव, बबलू उरांव, पूरन उरांव, नंदलाल उरांव, बंधनु उरांव, मंगलेश्वर टोप्पो, रविंद्र गोप, मनोज डुंगडुंग, वासुदेव उरांव, परमानंद ओहदार, निलेश साहू, आशीष कुमार तथा बालिका वर्ग में प्रतिमा कुमारी, रंजीता लकड़ा, सुमंति कुमारी, गोवरित कुमारी, विजेति कुमारी, आभा एक्का, प्रेमिका बाड़ा, वर्षा टोप्पो व अंजना घोष के नाम शामिल हैं.