भागलपुर: दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर पुलिस ने रविवार को शहर के सभी प्रवेश मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. शहर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में अलीगंज रोड, हबीबपुर थाना क्षेत्र में भागलपुर अमरपुर मार्ग, नाथनगर थाना क्षेत्र में चंपानाला पुल और जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सबौर रोड व विक्रमशिला सेतु मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
पुलिस ने एक एक वाहन को रोक कर तलाशी ली . वाहन चेकिंग के दौरान नाथनगर पुलिस ने एक स्कार्पियो की तलाशी में पचास राउंड गोली बरामद किया. इसके साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने लाइसेंस होने की बात कही लेकिन लाइसेंस मांगे जाने पर दिखा नहीं पाये. दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस लाइसेंस और व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है. नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम ने बताया कि स्कार्पियो पर सवार व्यक्ति से 50 राउंड गोली बरामद हुआ है. वह सूर्यगढ़ा पिपररिया गांव का रहने वाला है.