11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला की चेन छीनी

धनबाद: कोयला नगर दुर्गा मंदिर से पूजा कर ए टाइप स्थित अपने आवास (संख्या ए/44) लौट रही महिला (65) के गले से सोने की चेन झपट ली गयी. काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने मंगलवार की सुबह सवा सात बजे घटना को अंजाम दिया. लोगों ने सीआइएसएफ-पुलिस को फोन किया. पुलिस […]

धनबाद: कोयला नगर दुर्गा मंदिर से पूजा कर ए टाइप स्थित अपने आवास (संख्या ए/44) लौट रही महिला (65) के गले से सोने की चेन झपट ली गयी. काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने मंगलवार की सुबह सवा सात बजे घटना को अंजाम दिया. लोगों ने सीआइएसएफ-पुलिस को फोन किया. पुलिस पहुंच गयी. सीआइएसएफ काफी देर से पहुंचा. पीड़ित महिला कोयला भवन में कार्यरत आरके ओझा की मां राम दुलारी ओझा है. सरायढेला थाना में रपट लिखा दी गयी है.

कैसे घटी घटना : राम दुलारी ओझा के अनुसार, रोज की तरह मंदिर से लौट रही थी. मोटर साइकिल पर दो आदमी मेरे पीछे-पीछे आ रहे थे. घर से कुछ दूर ही थे कि बगल मे आकर गाड़ी लगायी. पीछे वाला लड़का उतरा. एक कागज हाथ मे लिये था. पूछा चाची झा जी का घर किधर है. हम कुछ बोलते इसके पहले ही मेरा मुंह दबाया और गले से चेन छीन ली. फिर मोटर साइकिल पर बैठ कर भाग गया.

ऐसे थे अपराधी : जो बाइक जो चला रहा था, वह मोटा था और हेलमेट पहने था. पीछे जो बैठा था वह दुबला और सांवले रंग था. मुंह पर चेचक का दाग व आंख के नीचे कटा हुआ का दाग था.

लोग आक्रोशित, सुरक्षा की मांग : जैसे-जैसे घटना की खबर फैली आर के ओझा के घर भीड़ लग गयी. लोग सीआइएसएफ की भूमिका पर आक्रोशित थे. उनका कहना था कि इतने सीआइएसएफ जवान हैं. चार-चार स्नीफर डॉग है. लोगों ने इस घटना को सीआइएसएफ पेट्रोलिंग मे सुस्ती का परिणाम कहा. मुहल्ले के ओम सिंह,एके दुबे, अरुण प्रकाश पांडेय, संतोष कुमार, छोटे सिंह, शंकर बनर्जी, लाल हरि शाहदेव, सुमन मिश्र ने कंपनी के अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें