25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट खटाई में

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट खटाई में पड़ता दिख रहा है. हुगली के उत्तरपाड़ा में कोलकाता नगर निगम की जमीन पर फिल्म सिटी का बनना मुश्किल नजर आ रहा है. इस जमीन पर एक निर्माण संस्था एक शॉपिंग मॉल व रिहायशी कंप्लेक्स तैयार करवा रही है, जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट खटाई में पड़ता दिख रहा है. हुगली के उत्तरपाड़ा में कोलकाता नगर निगम की जमीन पर फिल्म सिटी का बनना मुश्किल नजर आ रहा है.

इस जमीन पर एक निर्माण संस्था एक शॉपिंग मॉल व रिहायशी कंप्लेक्स तैयार करवा रही है, जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. इस कंपनी का दावा है कि उत्तरपाड़ा की इस जमीन का मालिकाना अधिकार उसके पास है और वही इस जमीन की मालिक है. सबूत के तौर पर वह कागजात भी पेश कर रही है.

बढ़ी मेयर की बेचैनी
इस निर्माण की खबर निगम प्रशासन तक भी पहुंच चुकी है. मेयर शोभन चटर्जी का दावा है कि यह जमीन कोलकाता नगर निगम की है. वहां जो भी निर्माण हो रहा है, वह अवैध है. उसे रोकने के लिए निगम ने हुगली के डीएम से गुहार लगायी है. इस संबंध में निगम आयुक्त खलील अहमद ने उत्तरपाड़ा नगरपालिका को एक पत्र लिखा है. पत्र द्वारा निगम ने नगरपालिका को उस निर्माण संस्था को किसी भी प्रकार का ट्रेड लाइसेंस जारी नहीं करने व जमीन का म्यूटेशन भी नहीं करने का अनुरोध किया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राज्य में आधुनिक फिल्म सिटी बनवाना चाहती हैं, जिसके लिए कोलकाता नगर निगम ने उत्तरपाड़ा में गंगा के किनारे वर्षो से बेकार पड़ी अपनी जमीन सरकार के हवाले कर दिया है. इस जमीन पर कुछ ईंट-भट्टा वाले व कुछ परिवार वर्षो से कब्जा जमाये बैठे हैं, जिन्हें हटाने का प्रयास जारी है. इस दौरान इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होने की खबर से कोलकाता नगर निगम के होश उड़ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें