पॉप स्टार केटी पेरी अपने ब्यॉयफ्रेंड जॉन मेयर की प्रतिभा से इतनी प्रभावित हैं कि वह मेयर के मन मस्तिष्क को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए दान में दे देना चाहती हैं.
अपने ब्यॉयफ्रेंड की प्रतिभा की प्रशंसा करने वाली ‘रोर’ की गायिका ने बताया ‘मैने उनसे कहा कि रहस्यों का पता लगाने के लिए उनके दिमाग का इस्तेमाल किया जाना चाहिये.’ केटी ने कहा कि वास्तव में वह प्रतिभाशाली हैं और यह उनके लिखे गीतों से स्पष्ट है. ‘मैं हमेशा उनसे कहती हूं कि जब तुम्हारा निधन हो जायेगा तब मैं तुम्हारा दिमाग वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए दान कर दूंगी, जिससे कि हम लोग यह जान सकें कि यह सभी चीजें कैसे काम करती हैं.’