14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रस्साकशी में दम लगाते अधिकारी

मोतिहारीः जिले में आगामी 2 अक्तूबर को मनाये जा रहे जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडलों व प्रखंड मुख्यालयों पर रस्साकशी एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान भारी संख्या में जूटे दर्शकों ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया. […]

मोतिहारीः जिले में आगामी 2 अक्तूबर को मनाये जा रहे जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडलों व प्रखंड मुख्यालयों पर रस्साकशी एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान भारी संख्या में जूटे दर्शकों ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया. यहां सबसे पहले रस्साकशी प्रतियोगिता संपन्न हुई.

जिसमें सीआरपीएफ व एसएसबी के बीच हुये रोमांचक मुकाबले में पहले दौर के हार के बाद अगले दो दौर में जीत दर्ज कर एसएसबी जित हासिल की. वहीं बिहार पुलिस व होमगार्ड के बीच हुए मुकाबले में होम गार्ड के जवानों ने बिहार पुलिस के जवानों को शिकस्त किया. वहीं जिला स्वास्थ्य समिति व सर्व शिक्षा अभियान के कर्मियों के बीच हुयी रस्सा कसी प्रतियोगिता में स्वास्थ्य समिति के कर्मियों ने सर्व शिक्षा कर्मियों को

मात दे दी.

इधर, जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व पत्रकारों ने भी रस्साकशी प्रतियोगिता में दो-दो हाथ किया. जिसमें जिला प्रशासन ने पत्रकारों को शिकस्त दी. बाद में बच्चों के बीच भी यह प्रतियोगिता करायी गयी. वहीं रस्सा कसी प्रतियोगिता के बाद समारणालय के कर्मियों के बीच हस्तलेखन प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद रस्सा कसी प्रतियोगिता के बिजेता व उप विजेता टीम को जिलाधिकारी ने मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को जिलाधिकारी ने पुरस्कार दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विशंभर पाठक एवं सेवा निवृत शिक्षक पंचानंद सिंह ने किया. इस दौरान उप विकास पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, ओएसडी अनुराग कौशल सिंह, एसडीओ सदर आलोक रंजन घोष, भूमि सुधार उपसमाहर्ता कुमार मंगलम सहित जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें