भुवनेश्वर:बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण अगले दो दिनों के दौरान ओड़िशा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और तेज हवा चल सकती है.
मौसम केंद्र ने आज यहां बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम हिस्से और समीप के पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा के तटीय क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उसकी वजह से ओड़िशा में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पडेंगी.
इसी प्रकार अगले 24 घंटे के दौरान ओड़िशा के अंदरुनी क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर और तटीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी. तटीय क्षेत्रों में 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा चल सकती है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.