हनवारा : इसीएल की राजमहल परियोजना में कार्यरत सिविल इंजीनियर ए रहमान के साथ मारपीट की गयी है. उनका इलाज इसीएल अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने मारपीट का आरोप इंटक नेता रणधीर सिंह पर लगाया है.
श्री रहमान ने घटना के संबंध में बताया कि शनिवार की सुबह वे परियोजना स्थित क्वार्टर नंबर बी 175 आये. इस दौरान उन्होंने श्री सिंह को कमरे के बाहर बरामदे पर जूता खोल कर अंदर आने को कहा. इस बात पर श्री सिंह ने गाली–गलौज करते हुए कहा कि उनके पुत्र जो क्वार्टर मरम्मत का ठेका लिया है, के प्राक्कलन को गड़बड़ तरीके से बनाया गया है.
अविलंब ठीक करें. इसी बीच श्री सिंह व श्री रहमान के बीच बहस हो गयी तथा बात बढ़ने पर श्री सिंह ने इंजीनियर की पिटाई कर दी. आरोप लगाया कि श्री सिंह अपने पुत्र को ठेका आदि के कार्य में होनेवाली परेशानी को लेकर मारपीट की है. घायल श्री रहमान को कर्मियों ने अस्पताल में भरती कराया. श्री रहमान ने बताया कि अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.