बिजली के लिए ग्रामीणों ने जाम की थी सड़क
14 लोगों को नामजद बनाते हुए 25 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुई थी प्राथमिकी
संवाददाता, आरा/ अगिआंव
सड़क जाम के दौरान पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने पर माले कार्यकर्ताओं ने विमल यादव के नेतृत्व में पवना थाने का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की. सूचना मिलते ही एएसपी विकास कुमार तथा एसडीपीओ माधव कुमार सिंह के आश्वासन के बाद घेराव को खत्म किया गया.इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पवना बाजार के समीप आरा – सहार मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया था. जाम के दौरान लोगों ने पुलिस के साथ नोक -झोंक भी की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को नामजद करते हुए 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.इस घटना के बाद माले के बैनर तले ग्रामीणों ने पवना थाने के सामने टेंट लगा कर थाने का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंच एएसपी विकास कुमार तथा सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने घेरा कर रहे लोगों के साथ वार्ता कर निदरेष लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की बात कही. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने घेराव को समाप्त किया.
क्या था मामला
25 सितंबर को बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ नोक -झोंक भी की थी. इसके बाद पुलिस ने 14 लोगों को नामजद बनाते हुए 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी.