बेंगलूर : इंडिया न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस) ने प्रिंट मीडिया क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 49 फीसदी करने पर जोर दिया है. आईएनएस ने कहा कि मीडिया कंपनियों को विस्तार के लिए धन के प्रवाह की जरूरत है, क्योंकि और वृद्धि की संभावनाएं व्यापक हैं.
आईएनएस की 74वीं सालाना आम बैठकमें अपने अध्यक्षीय संबोधन में के एन तिलक कुमार ने कहा कि ऐसे समय पर, जबकि पश्चिमी दुनिया में पिछले कुछ साल में
उनके अनुसार आगामी सालों में इसमें वृद्धि की संभावनाएं व्यापक हैं. कुमार ने कहा, इस वृद्धि को बनाये रखने के लिए मीडिया कंपनियों को धन अंतर्प्रवाह की जरूरत है ताकि वे अपने परिचालन का विस्तार कर सकें. इस संदर्भ में प्रिंट मीडिया में एफडीआई सीमा को मौजूदा 26 प्रतिशत से बढाकर 49 प्रतिशत किये जाने की जरूरत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.