* चैंपियंस लीग : ब्रिसबेन हीट को हरा कर धौनी की टीम ने बनायी जीत की हैट्रिक
* मैन ऑफ द मैच माइक हसी ने खेली नाबाद 57 रन की पारी
रांची : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शनिवार को ब्रिसबेन हीट पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. चेन्नई ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ब्रिसबेन हीट की टीम निर्धारित 20 ओवर सात विकेट खोकर 137 रन बनाये. जवाब में चेन्नई ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. माइक हसी ने नाबाद 57, मुरली विजय ने 42, सुरेश रैना ने 23 और महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 13 रन बनाये. धौनी ने शानदार छक्का जमाकर मैच का समापन किया.
इससे पहले रवींद्र जडेजा की अगुआई में फिरकी गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने ब्रिसबेन हीट को साधारण स्कोर पर सीमित कर दिया. जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. वह इस टूर्नामेंट में पहली बार अच्छी गेंदबाजी कर पाये. रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 10 जबकि सुरेश रैना ने तीन ओवर में नौ रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया. इन तीनों फिरकी गेंदबाजों ने 11 ओवर में सिर्फ 37 रन दिए और चार विकेट हासिल किए.
* कटिंग के संघर्ष से संभली ब्रिसबेन की पारी
ब्रिसबेन की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय बेन कटिंग (नाबाद 42) और क्रिस हार्टली (35) को जाता है. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 71 रन की साङोदारी की. दोनों ने अंतिम तीन ओवर में 50 रन जुटाए. कटिंग ने 25 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के जड़े. पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए हार्टली ने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े. ये दोनों बल्लेबाज नहीं चलते तो ब्रिसबेन 100 रन तक भी नहीं पहुंचता.
* महेंद्र सिंह धौनी चैंपियंस लीग के सिक्सर किंग
रांची के स्टार महेंद्र सिंह धौनी इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज हैं. ब्रिसबेन के खिलाफ मैच जिताऊ छक्का उनका इस टूर्नामेंट में 10वां छक्का था. ओटागो के नील ब्रूम आठ छक्कों के साथ दूसरे और टाइटंस के हेनरी डेविड्स सात छक्के के साथ अपने ही टीम के एबी डिविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.
* स्टेडियम के बाहर भी था दर्शकों का उत्साह
रांची : चैपियंस लीग टी-20 मैच को लेकर शनिवार को जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया. लोग मैच देखने के लिए दोपहर 1.30 बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगे थे. गुरुवार को साउथ गेट से प्रवेश के दौरान अफरा-तफरी के कारण शनिवार को अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था की गयी थी तथा बांस से बेरिकेटिंग की गयी थी. लोगों को प्रवेश से पहले लाइन में वोलेंटियर द्वारा चेक किया जा रहा था तथा गेट के पास सुरक्षा भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. जिन लोगों जिन लोगों ने पूर्व में टिकट नहीं कटाया था अंतिम समय तक टिकट की जुगाड़ करते देखे गये.
टिकट काउंटर में लंबी लाइन लगी हुई थी. टिकट कटाने आये लोगों ने बेरिकेटिंग को तोड़ डाला. स्टेडियम के आसपास ब्लैक में भी टिकट खरीदते लोग देखे गये. वहीं मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह देखा गया. लोग शेखर धवन, धौनी, रैना का पोस्टर लेकर आये थे.
* खूब बिका झंडा और धौनी टी–शर्ट