बेतियाः महावीरी अखाड़ा के दौरान आपत्तिजनक झांकी निकालने मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी के दो अभियुक्तों ने शुक्रवार को पुलिस दबिश के कारण न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. सर्मपण करने वालों में नगर के कालीबाग निवासी योगी व सुदामा शामिल है.
सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महावीरी अखाड़ा के दौरान एक जुलूस द्वारा आपत्तिजनक झांकी निकाली गयी थी. जिसको लेकर घटना के दिन हिंसक झड़प व आगजनी की घटना हुई थी. इस मामले में पूर्व में ही तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन एक सप्ताह पूर्व जांच के बाद कालीबाग ओपी प्रभारी के बयान पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसके आरोपियों में दो ने शुक्रवार को सरेंडर किया है. इधर, नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार ने बताया कि इस कांड के अन्य आरोपियों को आज का समय दिया गया है. शनिवार तक इस मामले के आरोपित सर्मपण नहीं करते तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि न्यायालय से कुर्की का आदेश ले लिया गया है.