तीनों मजदूर भोपाल में टावर निर्माण करने का करते थे काम
अचानक गिर गया टावर जिससे घटनास्थल पर ही हो गयी सभी की मौत
कोढ़ा: मध्य प्रदेश के भोपाल में मजदूरी करने गये प्रखंड के तीन मजदूरों की मौत बुधवार को हो गयी. सभी मजदूर भोपाल में टावर लगाने का काम करते थे. घटना की सूचना पाते ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं तीन दिनों बाद भी परिवार वालों को शव की नहीं सौंपा गया है. मालूम हो कि विसहारिया पंचायत के शिशिया गांव के प्रमोद सिंह के पुत्र निरंजन कुमार 18 वर्ष, गोनू शर्मा के 22 वर्षीय एकलौता पुत्र राजेश शर्मा, मकदमपुर पंचायत के ङिाकटिया निवासी उपेन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह तथा खगड़िया जिला के मजदूर एक साथ भोपाल में टावर लगाने का कार्य कर रहे थे. अचानक टावर के गिर जाने से आठों मजदूरों की मौत घटना स्थल पर हो गयी. टावर कंपनी द्वारा सभी मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. परिवार के लोगों ने शव को घर तक पहुंचाने की मांग की है. वहीं शिशिया निवासी गेनू शर्मा का इकलौता पुत्र राजेश शर्मा की मृत्यु हो जाने से मृतक की पत्नी रह रह कर बेहोश हो जाती है. जिसे समझाने सैकड़ों ग्रामीणों इकट्ठा थे.
वहीं परिवार के लोगों ने बताया कि राजेश की शादी पिछले साल पुर्णिया के कजरा गांव में हुई थी. राजेश को मृत्यु उपरांत अब घर परिवार एवं बूढ़े मां बाप को कौन दो वक्त की रोटी देगा. वहीं प्रमोद सिंह के घर भी मातमी सन्नाटा पसरा था. जहां परिवार वाले मृतक निरंजन के शव के इंतजार में परिजनों का बुरा हाल है. जबकि सिकटिया गांव में भी मृतक छोटू के शव के आने का इंतजार हो रहा था. समाचार प्रेषण तक परिजनों के पास शव नहीं पहुंच सका है.