10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राई ने 38 शहरों में सीएएफ की समयसीमा बढ़ाई

नयी दिल्ली : देश के 38 शहरों में केबल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए प्रसारण क्षेत्र के नियामक ट्राई ने मल्टी सिस्टम आपरेटरों (एमएसओ) द्वारा उपभोक्ता आवेदन फार्म (सीएएफ) जुटाने की समयसीमा बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी है. पहले यह समयसीमा 20 सितंबर थी. नियामक की हाल ही में हुई बैठक में यह बात सामने […]

नयी दिल्ली : देश के 38 शहरों में केबल उपभोक्ताओं को राहत देते हुए प्रसारण क्षेत्र के नियामक ट्राई ने मल्टी सिस्टम आपरेटरों (एमएसओ) द्वारा उपभोक्ता आवेदन फार्म (सीएएफ) जुटाने की समयसीमा बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी है. पहले यह समयसीमा 20 सितंबर थी.

नियामक की हाल ही में हुई बैठक में यह बात सामने आई कि फार्म प्राप्त करने में काफी विलंब हो रहा है. जिन 38 शहरों में दूसरे चरण का डिजिटलीकरण होना है, वहां कई केबल उपभोक्ताओं से फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं.

जिन शहरों में दूसरे चरण का केबल डिजिटलीकरण होना है उनमें आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बेंगलूर, भोपाल, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हावड़ा, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, मेरठ, मैसूर, नागपुर, रांची, शोलापुर, श्रीनगर, वाराणसी तथा विशाखापट्टनम शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें