12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20,000 से अधिक मुस्लिम रैली में शामिल होंगेः भाजपा

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में मुसलमानों को जुटाने के लिये पार्टी राजधानी की करीब 100 मस्जिदों में एक एक हजार पर्चे बांट रही है.भाजपा नेताओं का दावा है कि रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाली इस रैली […]

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में मुसलमानों को जुटाने के लिये पार्टी राजधानी की करीब 100 मस्जिदों में एक एक हजार पर्चे बांट रही है.भाजपा नेताओं का दावा है कि रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाली इस रैली में 20000 से अधिक मुस्लिम जुटेंगे. दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने भाषा को बताया ,‘‘ हमें यकीन है कि 20000 से अधिक मुस्लिम इस रैली में शामिल होंगे.

अकेले बवाना विधानसभा क्षेत्र से 2000 मुस्लिम कार्यकर्ता इसमें भाग ले रहे हैं.’’ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा ,‘‘ इस रैली को लेकर मुस्लिमों में काफी उत्साह है और हमें यकीन है कि वे हजारों की तादाद में आयेंगे. हमने विदेशी राजनयिकों को भी न्यौता भेजा है और उनके आने की भी उम्मीद है.’’ मोदी को लेकर मुस्लिमों की शंकाओं का समाधान करने के लिये पार्टी ने खास पर्चे छपवाये हैं जिसमें 1947 से लेकर अब तक देश में हुए बड़े दंगों की फेहरिस्त जारी की गई है.

रशीद ने कहा ,‘‘ मुस्लिम समुदाय ने गोधरा दंगों को लेकर सवाल किये लेकिन हमने उनका जवाब इस पर्चे में दिया है कि आजादी के बाद से देश में हजारों सांप्रदायिक दंगे हुए हैं. इसमें गुजरात की मौजूदा स्थिति और वहां के मुसलमानों की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताया गया है.’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमने राजधानी के 14 मुस्लिम बहुत जिलों में बैठकें की. इसके बाद सीलमपुर, त्रिलोकपुरी, जामा मस्जिद, ओखला जैसी बस्तियों में जाकर लोगों से बात की जहां 200 -300 लोग हर बैठक में मौजूद होते थे. मुस्लिम बहुल इलाकों से लोगों को लाने के लिये 340 बसें लगाई गई है.’’रैली के बारे में गोयल ने बताया, ‘‘छात्रों के लिये विशेष युवा पास बनाये गए हैं जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिये ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें