22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्सैफेलाइटिस से 3 और जानें गईं, अब तक कुल 304 मरे

गोरखपुर : यहां स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से 3 और बच्चों की जान जाने के बाद पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 304 हो चुकी है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों का एक एक बच्चा […]

गोरखपुर : यहां स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से 3 और बच्चों की जान जाने के बाद पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 304 हो चुकी है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों का एक एक बच्चा शामिल है. उन्होंने बताया कि कल से इन्सैफेलाइटिस पीड़ित 18 और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि इस साल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से पीड़ित कम से कम 1504 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से ज्यादातर बच्चे थे। अब तक इन 1504 लोगों में से 304 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच, स्थानीय भाजपा विधायक योगी आदित्यनाथ ने इन्सैफेलाइटिस से मौत के बढ़ते आंकड़े और अपेक्षित नागरिक सुविधाओं की समस्या के विरोध में विभिन्न संगठनों के करीब 500 समर्थकों के साथ पदयात्रा की.

यह यात्रा आयुक्त के कार्यालय में जनसभा में तब्दील हुई। योगी ने इन्सैफेलाइटिस से मौतों पर रोक लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में उन्होंने आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा.योगी ने इन्सैफेलाइटिस से मौत के बढ़ते आंकड़े और अपेक्षित नागरिक सुविधाओं की समस्या के विरोध में 16 सितंबर से अभियान शुरु किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें