22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर दो पार्षद भिड़े

चासनाला: पाथरडीह स्थित सुतुकडीह मध्य विद्यालय में गुरुवार को ग्राम शिक्षा समिति के चुनाव में वार्ड 49 के पार्षद चंदन महतो, झाविमो नेता प्रदीप रवानी व वार्ड 50 सोमित सुपकार के समर्थक भिड़ गये. कुछ युवकों ने चंदन महतो पर भी हाथ चला दिया. इससे उनके समर्थक भड़क गये और पार्षद सोमित सुपकार के खिलाफ […]

चासनाला: पाथरडीह स्थित सुतुकडीह मध्य विद्यालय में गुरुवार को ग्राम शिक्षा समिति के चुनाव में वार्ड 49 के पार्षद चंदन महतो, झाविमो नेता प्रदीप रवानी व वार्ड 50 सोमित सुपकार के समर्थक भिड़ गये.

कुछ युवकों ने चंदन महतो पर भी हाथ चला दिया. इससे उनके समर्थक भड़क गये और पार्षद सोमित सुपकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. समर्थक उन पर रंगदारी मांगने व आर्थिक अपराध को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे. सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस विद्यालय पहुंची और श्री सुपकार भीड़ से निकाल ली. हंगामा के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. इस संबंध में झरिया-2 के बीइइओ हरेंद्र शर्मा ने कहा कि डीएसइ के आदेश पर ग्राम शिक्षा समिति का चुनाव कराना था. लेकिन दो पक्षों में हंगामा देख चुनाव स्थगित करदिया गया.

हंगामा की पृष्ठभूमि पहले से तैयार थी : नगर निगम चुनाव के समय ही झाविमो नेता प्रदीप रवानी व पार्षद सोमित सुपकार के बीच अदावत है. प्रदीप उनका चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी था. पिछले दिनों पार्षद ने जब-जब चुनाव की मांग की तो ग्राशिस के अध्यक्ष कालेश्वर यादव, संयोजिका कलावती ने इसका विरोध किया, जिसका साथ प्रदीप ने दिया.

चूंकि चंदन महतो व प्रदीप एक ही दल के हैं, इसलिए उन्होंने भी सुपकार का विरोध किया. स्कूल के कई बच्चों का कहना था कि विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है. इससे पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें