11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल का 15वां जन्मदिन आज

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के मौके पर अतीत के गलियारों में कदम रखा. साथ ही मुख्य सर्च ईंजन को और बेहतर बनाने की घोषणा की.कंपनी ने संवाददाताओं को उस जगह -सुजैन वोज्सिकी का कैलिफोर्निया स्थिति मेनलो पार्क में स्थित गैराज- कीयात्राकराई जहां से इसकी शुरुआत हुई थी. यहीं पर लैरी पेज […]

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के मौके पर अतीत के गलियारों में कदम रखा. साथ ही मुख्य सर्च ईंजन को और बेहतर बनाने की घोषणा की.कंपनी ने संवाददाताओं को उस जगह -सुजैन वोज्सिकी का कैलिफोर्निया स्थिति मेनलो पार्क में स्थित गैराज- कीयात्राकराई जहां से इसकी शुरुआत हुई थी. यहीं पर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 1998 में गूगल पर काम करना शुरु किया. वोज्सिकी फिलहाल गूगल के उपाध्यक्ष हैं.

विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो चुकी गूगल सिर्फ अतीत की उपलब्धियों से खुश नहीं है. इसने मुख्य सर्च ईंजन के उन्नयन और विभिन्न तरह के उपकरणों में इसके उपयोग के नए तरीकों की घोषणा की. गूगल ने कहा कि 1998 से प्रौद्योगिकी की दुनिया नाटकीय तरीके से बदली है और इसके सर्च ईंजन में लगातार सुधार हुआ है.

गूगल के 15 साल

*गूगल का पहला नाम बैकरब था

*साल 1996 में कंपनी ने औपचारिक शुरुआत से पहले जो पहला स्टोरेज बनाया उसकी स्टोरेज क्षमता थी महज़ 40 जीबी, जो आज के आईपॉड से भी कम है.

*2005 में गूगल ने ओएस को खरीद लिया और 2007 में ओएस को ओपेन सोर्स के तौर पर सभी मोबाइल कंपनियों के लिए खोल दिया.

*जुलाई, 2001 को गूगल सर्च इंजन में इमेज सर्च का ‌ऑप्‍शन जोड़ा गया.

*सितंबर 2002 में गूगल ने 4000 न्यूज सोर्स के साथ गूगल न्यूज को पेश किया.

*अक्टूबर 2004 को गूगल ने अपनी एसएमएस सेवा की शुरूआत की.

*जून, 2005 गूगल अर्थ की सर्विस की शुरुआत की गई.

*अगस्त 2005 को गूगलटॉ‌क को पेश किया गया.

*फरवरी, 2006 को गूगल ने इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस जीटॉक को जीमेल के साथ पेश किया.

*सितंबर, 2008 को कंपनी ने इंटरनेट ब्राउजर क्रोम को लॉन्च किया.

*मार्च, 2009 को गूगल ने गूगल वायस को पेश किया.

*फरवरी, 2012 को गूगल ने क्रोम ब्राउजर को मोबाइल यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया.

*मार्च, 2013 को गूगल ने गूगल हैंगआउट को पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें