13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के बेशरम

जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम रिलीज होनेवाली है. बेशरम का किरदार निभा कर भी वे बेहद खुश हैं. यह तो रही फिल्म की बात, लेकिन हकीकत यह है कि बॉलीवुड हस्तियों की वास्तविक जिंदगी में भी कुछ लमहे ऐसे रहे हैं, जब वे बेशरम के रूप में नजर आये हैं. पेश है अनुप्रिया […]

जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम रिलीज होनेवाली है. बेशरम का किरदार निभा कर भी वे बेहद खुश हैं. यह तो रही फिल्म की बात, लेकिन हकीकत यह है कि बॉलीवुड हस्तियों की वास्तविक जिंदगी में भी कुछ लमहे ऐसे रहे हैं, जब वे बेशरम के रूप में नजर आये हैं. पेश है अनुप्रिया अनंत की रिपोर्ट.

मीडिया पर निशाना
आमतौर पर फिल्मी हस्तियों की यह छवि होती है कि वे बेहद नम्र स्वभाव के होते हैं. लेकिन कई ऐसी हस्तियां हैं, जो मीडिया के साथ बदसलूकी करने के लिए बदनाम हैं. इनमें जया बच्चन का नाम सबसे पहले आता है. जया बच्चन को मीडिया से बात करना पसंद नहीं. वह अमूमन इंटरव्यू नहीं देतीं और अगर कभी किसी इवेंट में मीडिया से सामना हो भी जाये, तो कन्नी काट कर निकल जाती हैं.

एक बार गुस्से में आ कर उन्होंने एक मीडिया हाउस के माइक के बूम को ही तोड़ डाला था. उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी एक जर्नलिस्ट पर हाथ तक उठा चुके हैं. रणबीर कपूर ने भी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के प्रेस लाउंज में एक जर्नलिस्ट को काफी खरी-खोटी सुनायी थी. रितिक रोशन ने भी एक बार शिरडी यात्र में कुछ ऐसा ही बरताव मीडिया के साथ किया था. बच्चन बहू ऐश्वर्या भी निजी जीवन में पूछे गये किसी भी सवाल का सही तरीके से जवाब नहीं देती हैं. शाहिद कपूर भी पहले मीडिया से बदसलूकी के लिए बदनाम रह चुके हैं. सलमान खान भी पहले मीडिया पर काफी गुस्सा रहते थे, हालांकि, बाद में उनके बिहेवियर में काफी सुधार आया है.

रणबीर-कैटरीना इन स्पेन
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की स्पेन के बीच पर बिताई गयी कुछ तसवीरें पिछले दिनों काफी चर्चा में रही. कारण था, तसवीरों में दोनों का बिंदासपन. कैटरीना की बिकनी में ड्रेस कई दिनों तक सुर्खियों में रही. दरअसल, दोनों लव बर्डस छुट्टियां मनाने स्पेन गये थे, जहां किसी प्रशंसक ने दोनों की समुद्र किनारे मस्ती के मूड में तसवीरें खींच ली जो मीडिया के हाथ आ गयी. इससे आहत कैटरीना ने मीडिया को एक खुला पत्र लिख कर अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी निजी जिंदगी में मीडिया को दखल नहीं देना चाहिए. रणबीर भी इस पूरे मामले को ले कर गुस्से में दिखे. हालांकि उन्होंने इसका खुल कर इजहार नहीं किया.

आमिर-शाहरुख-सलमान के कारनामे
खान बिग्रेड भी कई बार अपनी निजी जिंदगी में बेशरम नजर आ चुके हैं. कुछ साल पहले आमिर खान ने नेटवर्किग साइट पर यह लिख कर हलचल मचा दी कि शाहरुख मेरे पैरों के नीचे बैठा है और वह मेरे तलवे चाट रहा है. मैं अभी शाहरुख को बिस्किट खिला रहा हूं. बाद में उन्होंने बताया कि शाहरुख उनके कुत्ते का नाम है. इसे ले कर काफी विवाद हुआ. शाहरुख खान ने भी इस पर काफी तीखा वार किया. हालांकि, बाद में आमिर ने शाहरुख के घर जाकर उनसे माफी मांगी और बताया कि पंचगनी के जिस परिवार से उन्होंने कुत्ता खरीदा है, उन्होंने ही इसका नाम शाहरुख रखा था. शाहरुख खान भी कई बार सार्वजनिक जगहों पर बेशरम नजर आये हैं. पार्टी में कैटरीना को ले कर सलमान के साथ उनकी लड़ाई हो या फिर फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मारने की घटना. सलमान खान ने भी हाल ही में एक टीवी शो की लांचिंग पर एक गे जर्नलिस्ट का काफी मजाक उड़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें