मोतिहारीः शहर के अमलापट्टी मुहल्ला में अंचलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ नोंक -झोंक कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अंचालाधिकारी समीर कुमार शरण के आवेदन पर करीब 50 अज्ञात पुरुष व महिलाओं को आरोपित किया गया है.
यहां बताते चले कि 24 भूमि सुधार उपसमाहर्ता के निर्देश पर वाद संख्या 71/11 में अमलापट्टी मुहल्ला में बाउंड्री कराने के दौरान विधि व्यवस्था के बतौर मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी को तैनात किया गया था. उनके साथ नगर थाना में जितेंद्र देव दीपक सहित अन्य पुलिस अधिकारी जवानों के साथ गये थे. इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने बाउंड्री कराने से रोकते हुए नोंक-झोंक शुरू कर दिया, जिसके कारण पदाधिकारियों को बैरन वापस लौटना पड़ा. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि आरोपितों को चिह्न्ति किया जा रहा है.