सासाराम (कार्यालय) : लंबे संघर्ष के बाद अब बिहार को जल्द ही विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. यह उम्मीद रघुरामन कमेटी की रिपोर्ट के बाद बढ़ी.
केंद्र सरकार द्वारा गठित रघुरामन कमेटी ने पिछड़े राज्यों के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है, जिसमें बिहार को सबसे निचले पायदान पर रखते हुए विशेष सहायता देने की अनुशंसा की है.
हालांकि रिपोर्ट में कहीं भी विशेष राज्य का दर्जा देने की बात तो नहीं कही गयी है. लेकिन, बिहार के पिछड़ेपन और इससे उबरने के लिए विशेष सहायता की बात जरूर कही गयी है. इस कमेटी ने बिहार, झारखंड व ओड़िशा को सर्वाधिक पिछड़े राज्यों की श्रेणी में रखा है. इस संबंध में पेश है विभिन्न दलों की राय.