12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी में तीन बच्चे लापता

संग्रामपुर/मोतिहारीः प्रखंड क्षेत्र स्थित गंडक नदी में गुरुवार को जिउतिया पर्व पर अपने मां के साथ स्नान करने गये पांच बच्चे डूब गये. दो बच्चे को नदी की तेज धार से बचा कर ग्रामीणों ने बाहर निकाला, जबकि तीन बच्चे लापता हैं. गोताखोर शव को खोजने में लगे हुए है. घटना की खबर इलाके में […]

संग्रामपुर/मोतिहारीः प्रखंड क्षेत्र स्थित गंडक नदी में गुरुवार को जिउतिया पर्व पर अपने मां के साथ स्नान करने गये पांच बच्चे डूब गये. दो बच्चे को नदी की तेज धार से बचा कर ग्रामीणों ने बाहर निकाला, जबकि तीन बच्चे लापता हैं. गोताखोर शव को खोजने में लगे हुए है.

घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीणों का हुजूम गंडक नदी के तट पर इकठ्ठा हो गया. लापता बच्चों में जगदीश ठाकुर की पुत्री माला कुमारी (14), मंटु कुमार (12) व दशरथ पटेल की पुत्री निलु कुमारी (12) शामिल है. नदी की तेज बहाव से बच कर निकले दोनों बच्चों में भरत ठाकुर की पुत्री नेहा कुमारी व जगदीश ठाकुर की पुत्री रिंकी कुमारी को इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, जिउतिया पर्व पर महिलाएं नदी में स्नान करने गयी थी. साथ में उनके बच्चे भी थे.

इसी बीच पांचों बच्चे नदी की तेज धारा में फंस गये. बच्चों को डूबते देख स्नान कर रही महिलाएं चिखने चिल्लाने लगी. महिलाओं की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण दौरे और दो बच्चों को डूबने से बचा लिया. वहीं, तीन बच्चे का कोई अता पता नहीं चला. पूर्वी संग्रामपुर के पैक्स अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी तीनों बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है. शाम होने के कारण गोताखोर नदी से बाहर निकल गये. महाजाल लगा दिया गया है. शुक्रवार की सुबह से फिर खोजबीन शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें