खूंटी : खूंटी में गत दिनों चलती बस में छात्र के साथ हुए कुकर्म की घटना को उपायुक्त मुकेश कुमार ने गंभीरता से लिया है.गुरुवार को उन्होंने विधि–व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस विभाग व प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पुलिस अपनी मूवमेंट में तेजी लाने के साथ–साथ सूचना तंत्र को मजबूत करे. थानेदार असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करें.
डीटीओ वाहनों के फिटनेस की जांच करें. सुरक्षा व्यवस्था के बाबत एक स्टैंडर्स पैरामीटर तय कर दंडाधिकारियों के साथ रात्रि में विशेष रूप से वाहनों की जांच करें. उपायुक्त ने कहा कुकर्म की घटना जिले को शर्मसार करनेवाली है. एसपी डॉ एम तमिल वानन ने कहा कि जिला में पुलिस बल और होमगार्ड की कमी है. महज 350 पुलिस बल जिला के पास हैं.
राजधानी से सटे होने के कारण खूंटी में वीवीआइपी लोगों का आना–जाना लगा रहता है. ऐसे में पुलिस बल की क्षमता बढ़ाना अनिवार्य है. क्षमता बढ़ने से कानून व्यवस्था और
दुरुस्त होगी. बैठक में एसडीओ रायमहिपत राय, एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा व अनुदीप सिंह ने भी अपने विचार रखे.