13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की घटना से हतप्रभ हैं ग्रामीण

जयनगर : प्रखंड के परसाबाद बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके में दोपहर पौने दो बजे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हुई डकैती की घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं. यह बैंक बाजार के बीच में स्थित है और ऐसे में अपराधियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया जाना अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिचायक है. […]

जयनगर : प्रखंड के परसाबाद बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके में दोपहर पौने दो बजे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हुई डकैती की घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं. यह बैंक बाजार के बीच में स्थित है और ऐसे में अपराधियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया जाना अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिचायक है.

हालांकि अपराधी आराम से बैंक में आये और घटना को अंजाम देकर आराम से गड़गी होते हुए बड़ानो जंगल की ओर भाग गये. बैंककर्मियों की माने तो अपराधी अपने चेहरे ढंक रखे थे और हथियार से लैस थे. आज से लगभग 8-10 वर्ष परसाबाद में बैंक लूट की घटना हुई थी. इसके बाद की यह दूसरी घटना है.

घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, उपाधीक्षक हरिलाल यादव, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह, अजय सिंह, थाना प्रभारी अशोक सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गयी है.

सरकार का अपराध पर नियंत्रण नहीं : विधायक: स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की कमजोर सरकार का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है. इस सरकार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जयनगर क्षेत्र में भी अपराध चरम पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें