जोहोर बारु, मलेशिया: भारत ने सुल्तान जोहोर कप अंडर-21 हाकी टूर्नामेंट में आज यहां कोरिया को 6-1 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला मेजबान मलेशिया से होगा.
भारतीय टीम ने तमन दया हाकी स्टेडियम में दोनों हाफ में तीन . तीन गोल किये और छह देशों के टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान बरकरार रखा. भारत की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है. उसने इससे पहले इंग्लैंड को 2-1 से, अज्रेंटीना को 3-2 से और पाकिस्तान को 4-0 से हराया था.
भारत की तरफ से पहले हाफ में अमित रोहिदास (सातवें मिनट), सतबीर सिंह (नौवें मिनट) और तलविंदर सिंह (31वें मिनट) ने गोल किये. दूसरे हाफ में अमोन मिरास टिर्की (57वें मिनट), रमनदीप सिंह (62वें मिनट) और उप कप्तान अफान यूसुफ (65वें मिनट) ने गोल करके मैच एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यू सियुंग जु ने 34वें मिनट में किया. भारत रविवार को होने वाले फाइनल में मलेशिया से भिड़ेगा. मलेशिया ने भी पाकिस्तान को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. इन दोनों टीमों ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं. भारत और मलेशिया दोनों के 12-12 अंक हैं. लीग चरण में इन दोनों टीमों के बीच ही अंतिम मैच होगा जो एक तरफ से फाइनल के रिहर्सल की तरह होगा.