नयी दिल्ली: खाद्य सुरक्षा कानून की पृष्ठभूमि में भाजपा की उपाध्यक्ष उमा भारती ने आज कहा कि सरकार को सिर्फ लोगों को रियायतें नहीं देनी चाहिए बल्कि उनके लिए रोजगार के मौके भी सुनिश्चित करना चाहिए.
दीन दयाल उपाध्याय की जन्म तिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा ने कहा, ‘‘अक्सर सरकार और नेता दावा करते हैं कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ कर दिया, तोहफे बांटे और लोगों के लिए योजनाएं शुरु कीं. उन्हें लोगों को ऐसा गरीब नहीं समझना चाहिए कि वे उनके लिए रियायतें देते रहें.’’ उमा ने कहा कि नेताओं को अपनी इस सोच को बदलना चाहिए कि वे रियायतें देकर गरीबों की जिंदगी बदल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य गरीबों के जीवन में सुधार लाना होना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘लोगों को रोटी तो चाहिए पर वे आत्मसम्मान भी चाहते हैं. रियायातें देने के बजाय सरकारों को रोजगार के मौके पैदा करना चाहिए ताकि लोगों को आत्मसम्मान मिल सके.