नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में हुए दोहरे हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि इससे पता चलता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के छद्म युद्ध के माध्यम से जब चाहे अपनी मर्जी से हमला करने की रणनीति जारी रखे हुए है.
भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, प्रधानमंत्री ने 26:11 के हमले के बाद और दो जवानों के सिर काटे जाने के बाद दोनों सदनों के जरिये स्वयं देश को भरोसा दिलाया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कम से कम कार्रवाई नहीं करता तब तक हम दूसरी बार उससे वार्ता नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ज्ञातव्य है कि बड़ी संख्या में हथियारों से युक्त आतंकवादियों ने आज सुबह कठुआ में पुलिस थाने और सांबा में एक सैन्य शिविर पर हमला करके सुरक्षा बल के जवानों समेत आठ लोगों की हत्या कर दी.
प्रवक्ता ने दोहरे नृशंस हमलों की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंक के छद्म युद्ध के माध्यम से जब चाहे अपनी मर्जी से हमला करने की रणनीति जारी रखे हुए है.
जम्मू-कश्मीर :आतंकवादियों का सैन्य शिविर पर हमला, बारह की मौत
हालांकि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस हमले के कारण बातचीत नहीं रोकी जानी चाहिए,क्योंकि इन हमलों का उद्देश्य ही यही है कि बातचीत न हो. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने बताया कि सांबा में मुठभेड़ अभी भी जारी है. अब्दुल्ला ने कहा कि हम मसले का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं.