13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक की नहीं, शांति की आवाज गूंजेगी

कोलकाता: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिलदा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जंगल महल में अब बंदूकों की आवाज नहीं, बल्कि शांति का नारा गूंजेगा. शिलदा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी परियोजनाओं की झड़ी लगा दी. उन्होंने गोपीवल्लभपुर ब्लाक-1 और नयाग्राम में जल्द ही मॉडल स्कूल खोलने की बात […]

कोलकाता: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिलदा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जंगल महल में अब बंदूकों की आवाज नहीं, बल्कि शांति का नारा गूंजेगा. शिलदा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी परियोजनाओं की झड़ी लगा दी. उन्होंने गोपीवल्लभपुर ब्लाक-1 और नयाग्राम में जल्द ही मॉडल स्कूल खोलने की बात कही.

उन्होंने बताया कि जिले में 50 हजार करोड़ रुपये का विनियोग किया जा रहा है. वहां 10 नये कॉलेजों का निर्माण होगा. जंगलमहल में 25 हजार एकड़ जमीन पर कई उद्योग लगाये जायेंगे. खाल तोड़ में इंडस्ट्रीयल हब का निर्माण होगा. एक अक्तूबर को 10 हजार कन्याओं को कन्याश्री प्रकल्प से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा जिले में नौ आईटीआई सहित कई संस्थान स्थापित किये जायेंगे.

गौरतलब है कि शिलदा में मुख्यमंत्री ने पावर टेलर और मछली व्यवसाय के चारा के साथ छात्राओं में साइकिल भी वितरण की. दूसरी ओर शिलदा कैंप में माओवादी हमले में शहीद हुए 35 जवानों की याद में परिसर में पुलिस मेमोरियल और एक कम्युनिटी हाल निर्माण करने पर जोर दिया. सांसद मुकुल राय ने सांसद कोटे से दस लाख रुपये का अनुदान दिया. वहीं ग्रामीणों को कहा कि जिस इलाके में 100 लोग रहते हैं, वहां कच्ची सड़क है और एक किलोमीटर के अंदर कोई स्कूल नहीं है तो वे जिले के अधिकारियों से मिले. ममता के शिलदा यात्रा के दौरान जंगलमहल में सुरक्षा काफी कड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें