फेनहारा, मोतिहारीः फेनहारा थाना के बारा परसौनी पंचायत के जनसेवक सुरेंद्र प्रसाद यादव को रिश्वत लेते बुधवार को निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया. वह पंचायत शिक्षिका सुचिता कुमारी से मानदेय भुगतान करने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. जनसेवक को निगरानी टीम अपने साथ पटना ले गयी. यहां बता दें कि बारा परसौनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय इजोरवारा पश्चिम की पंचायत शिक्षिका गैबंधी ग्राम निवासी सुचिता कुमारी का मानदेय 2008 से लंबित था.
जनसेवक सुरेन्द्र प्रसाद यादव मानदेय भुगतान करने के एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था. पंचायत शिक्षिका के भैसुर श्याम किशोर सिंह ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी. निगरानी विभाग ने मामले की जांच की. मामला सत्य पाया. इसके बाद बुधवार की सुबह 11 बजे जनसेवक द्वारा रिश्वत की राशि लेते निगरानी टीम ने प्रखंड मुख्यालय फेनहारा से दबोचा. निगरानी टीम में निगरानी डीएसपी महाराज कनिष्ठ कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, अमर नाथ सिंह व जय प्रकाश पाठक शामिल थे.
‘f