9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विचारधारा व सिद्धांतों की पार्टी

नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित अररिया: जदयू समाजवादी विचारधारा व सिद्धांतों की पार्टी है. सबों को साथ लेकर विकास के पथ पर निरंतर गतिशील रहना पार्टी की नियत व नीति है. देश का कोई भी धर्म खुद की श्रेष्ठता का दावा नहीं कर सकता इसका प्रमाण उनके पावन धर्म ग्रंथ हैं. […]

नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

अररिया: जदयू समाजवादी विचारधारा व सिद्धांतों की पार्टी है. सबों को साथ लेकर विकास के पथ पर निरंतर गतिशील रहना पार्टी की नियत व नीति है. देश का कोई भी धर्म खुद की श्रेष्ठता का दावा नहीं कर सकता इसका प्रमाण उनके पावन धर्म ग्रंथ हैं. सभी धर्म ग्रंथों का सार सबों के हित के लिए अत्याचार व अनाचार के अंत में निहित है. उक्त बातें बुधवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूबे के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि हम नेताओं ने वोट के लिए देश को जाति, संप्रदाय में बांटा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में देश के सामने इनसानियत की रक्षा करना सबसे बड़ा सवाल है. आजादी के आधी शताब्दी बीतने के बावजूद यहां के नागरिकों को आर्थिक आजादी हासिल नहीं हो सकी है.

आर्थिक खाई को पाटा

नीतीश सरकार इसी आर्थिक खाई को पाटने का काम पिछले आठ सालों में किया है. राज्य में सड़कें बनायी गयी, अमन चैन सुकून को बाधित करने वाली ताकतों को हमने सलाखों के भीतर पहुंचाया. बिहार की तमाम जनता राज्य में बदलाव महसूस कर रही है. बदलाव को और कारगर बनाने के लिए जनता से आगामी चुनाव में साथ मांगेंगे.

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गंठबंधन के सहयोगी होने के नाते आडवाणी जी जैसे सर्वमान्य नेता को गंठबंधन की कमान सौंपने के नाम पर वे हमसे अलग हो गये. एक सांप्रदायिक आदमी के हाथों पार्टी की कमान सौंप कर देश को पुन: विखंडित करने की साजिश रचने के लिए उन्होंने भाजपा को दोषी ठहराया.

महिलाओं को दिलाया अधिकार

पार्टी के राज्य सभा सांसद व पार्टी के मुख्य सचेतक अली अनवर ने कहा कि आज देश में गुजरात और बिहार के विकास के मॉडल की चर्चा हो रही है. गुजरात ने पिछले सालों में जरूर विकास किया है. वहां के उद्योगपति, पूंजीपति धनवानों का विकास हुआ है. जबकि नीतीश के विकास मॉडल की खासियत यह है कि यहां के गरीब, असहाय, कमजोर लोगों का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से ज्यादा असहाय देश में कोई नहीं, उनको वास्तविक अधिकार दिलाने का काम नीतीश सरकार ने किया है. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान पार्षद मंजर आलम ने सरकार के जन कल्याणकारी कार्यो को कार्यकर्ताओं के सामने रखा.

विधायक सरफराज आलम ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी हित में आगे आने का आह्वान किया. वहीं पूर्व राज्य मंत्री विजय मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा को तोड़ फोड़ पार्टी करार दिया. उन्होंने जिला में एंबुलेंस घोटाला, सांसद कोष में हुए घोटालों और वित्तीय अनियमितता का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक जिला में भाजपा ‘वोट हमारा और राज तुम्हारा’ पर जीत दर्ज करते आयी है. ऐसा अब नहीं होगा. अब वोट हमारा होगा और राज भी हमारा होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन को अन्य जदयू नेताओं ने भी संबोधित किया और नीतीश की तारीफ और भाजपा पर प्रहार किया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अनंत राय ने की. सम्मेलन में किसान आयोग के चेयरमैन सीपी सिन्हा, खगड़िया विधायक ललित चौधरी, मधेपुरा विधायक रमेश ऋषिदेव, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मूलचंद गोलछा, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सिंह यादव, बुलबुल सिंह, रेशम लाल पासवान, उमेश चंद्र राय, विनोद राय, संजय राणा, सबिता सिंह, ओम प्रकाश राय, राजेश मिश्र, सुनील चंद्रवंशी, मो जियाउल्लाह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें