10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीके सिंह की टिप्पणी ‘‘अत्यंत गैरजिम्मेदाराना’’

नयी दिल्ली:केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पूर्व सैन्य प्रमुख वीके सिंह की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनका बयान ‘‘अत्यंत गैरजिम्मेदाराना ’’ है और उन्होंने अपने उच्च पद की गरिमा को चोट पहुंचाई है. सिंह ने कहा था कि सेना जम्मू-कश्मीर में मंत्रियों को धन देती रही है. शर्मा ने कहा, ‘‘यह सर्वाधिक […]

नयी दिल्ली:केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पूर्व सैन्य प्रमुख वीके सिंह की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनका बयान ‘‘अत्यंत गैरजिम्मेदाराना ’’ है और उन्होंने अपने उच्च पद की गरिमा को चोट पहुंचाई है. सिंह ने कहा था कि सेना जम्मू-कश्मीर में मंत्रियों को धन देती रही है.

शर्मा ने कहा, ‘‘यह सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर घटनाक्रम है. अवकाशग्रहण करने के तुरंत बाद एक पूर्व सैन्य प्रमुख देश में दलगत विमर्श का भाग बनने के लिए अधीर हो रहे हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं ,जो वास्तव में उस उच्च पद की गरिमा को चोट पहुंचा रहे हैं ,जिसपर वह आसीन थे.’’

आलोचनाओं से घिरे वीके सिंह ने सफाई दी

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘भारतीय सेना के किसी प्रमुख से यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वह ऐसा कुछ कहे जो अत्यंत गैरजिम्मेदाराना हो और समग्र वातावरण को खराब करता हो.’’ शर्मा ने यह बात तब कही जब उनसे सिंह के इस बयान के बारे में पूछा गया था कि आजादी के बाद से ही सेना ने जम्मू-कश्मीर में मंत्रियों को धन दिया है.

शिंदे ने कहा, वी के सिंह नाम बतायें, सरकार जांच के लिए तैयार

केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सेना प्रमुख की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘पहले कभी (सेना के) किसी पूर्व प्रमुख ने इस तरह कार्य नहीं किया जिससे विवाद पैदा हुए हों, बयानों और आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हुआ हो. यह देश, उसकी सुरक्षा के हित में नहीं है खास तौर पर जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील राज्य के बारे में जो कहा गया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें