पांकी : पांकी स्थित एसबीआइ शाखा के तत्कालीन बैंक प्रबंधक पीके सिंह सहित तीन बैंक कर्मियों के अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता गुड्डू सिंह तबाही उर्फ अमित सिंह को सोमवार की शाम लोहरसी के चटी से पकड़ा गया.
थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तबाही उर्फ अमित सिंह लोहरसी चटी गांव में रुका हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पांकी व पीपराटांड़ पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस के समक्ष उसने अपहरण कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 27 जुलाई को पांकी से रांची जाने के क्रम में तालघाटी के पास पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने पांकी एसबीआइ में पदस्थापित बैंक प्रबंधक पीके सिंह, लेखापाल व फील्ड अफसर का अपहरण कर लिया था.
अमित बैंक पदाधिकारियों के पल–पल की जानकारी मोबाइल से पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर लक्ष्मण उर्फ रौशनजी को उपलब्ध करा रहा था. कॉल डिटेल के आधार पर मामला सामने आया था.