नयी दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई रविवार को यहां आयोजित होने वाली गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और पार्टी ने आज रैली के प्रचार अभियान सहित अन्य प्रयास शुरु किये.
रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित हो रही इस रैली की तैयारियों की देखरेख कर रहे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने दावा किया कि पार्टी ने रैली के अधिकतम प्रभाव के लिए तेजतर्रार प्रचार अभियान शुरु किया है.