लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला उजागर हुआ है जिसने पुलिस की वर्दी को और भी दागदार बना दिया है. खबर है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर क्षेत्र के एकथाना प्रभारी पर यह आरोप लगा है कि जब एक किशोरी रेप की शिकायत दर्ज कराने आयी, तो उसके साथ अश्लील हरकत कीगयी.
यहां तक की उन्होंने रेप की पुष्टि करने के लिए उस किशोरी से कपडे तक उतारने को कहा. किशोरी अपने माता-पिता के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी.जिले के एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.
लड़की ने मंगलवार को कहा, "वह मुझे एक कमरे में ले गया, और दरवाजा बंद कर लिया… फिर उसने मुझसे कपड़े उतारने के लिए कहा…" लड़की के मुताबिक इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे और उसके माता-पिता को गालियां दीं, और प्राथमिकी दर्ज किए बिना उन्हें थाने से भगा दिया. इसके बाद लड़की और उसके परिजनों ने क्षेत्र के सर्किल ऑफिसर के पास जाकर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इसके अलावा बलात्कार की शिकायत भी दर्ज कर ली गई, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.