अबुजा (नई दिल्ली) : कीनिया के वेस्टगेट मॉल में हुए आतंकी हमले में मारे गए एक और भारतीय का शव मिलने के बाद मृतक भारतीयों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इस हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या 62 पहुंच गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज नई दिल्ली में कहा कि तीसरे भारतीय की पहचान बंगलूर के सुदर्शन बी नागराज के रुप में की गई है.
इससे पहले 8 वर्ष के एक बच्चे समेत दो भारतीयों को वेस्टगेट में हुए हमले में मृतक घोषित किया गया था. कीनिया की राजधानी नैरोबी में बना यह शॉपिंग मॉल शनिवार को शुरु किया गया था. मारे गए लोगों की पहचान फार्मास्युटिकल कंपनी के कर्मचारी श्रीधर नटराजन और बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाख के प्रबंधक के बेटे परमांशु जैन के रुप में की गई थी.
कीनियाई प्रशासन ने कहा कि अलकायदा से जुड़े सोमालिया के अल–शबाब इस्लामी के हथियारबंद आतंकियों द्वारा किए गए इस आतंकी हमले में 62 लोग मारे गए. यह हमला 1998 में नेरौबी स्थित अमेरिकी दूतावास पर अलकायदा द्वारा किए गए बम हमले के बाद से अब तक का सबसे घातक हमला है. 1998 में हुए इस हमले में 200 लोग मारे गए थे.